गरीब रथ, नौचंदी और इंटरसिटी सहित कई ट्रेनें भी रहीं घंटों देरी से
हापुड़। बाराबंकी-गोंडा रेलखंड पर चल रहे मेगा ब्लॉक का असर ट्रेनों के संचालन पर साफ दिखाई दे रहा है। सोमवार को चंपारण सत्याग्रह एक्सप्रेस को पूरी तरह निरस्त कर दिया गया, जबकि गरीब रथ, नौचंदी, इंटरसिटी एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें अपने निर्धारित समय से घंटों देरी से स्टेशन पहुंचीं।
रेलवे प्रशासन द्वारा जारी सूचना के अनुसार, बापूधाम मोतिहारी जंक्शन से आनंद विहार टर्मिनल को जाने वाली चंपारण सत्याग्रह एक्सप्रेस सोमवार को नहीं चली। इसके साथ ही यह ट्रेन 2 जुलाई को भी निरस्त रहेगी।
दैनिक यात्रियों को हुई भारी परेशानी
सुबह के समय ट्रेनों की लेटलतीफी के चलते दैनिक यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। स्टेशन पर प्लेटफॉर्म और प्रतीक्षालयों में भारी भीड़ देखी गई।
जानिए कितनी देर से आईं ट्रेनें:
- गरीब रथ एक्सप्रेस (सहरसा जंक्शन से अमृतसर): 6 घंटे देरी
- नौचंदी एक्सप्रेस (प्रयागराज से सहारनपुर): 2 घंटे 30 मिनट देरी
- मेमू ट्रेन (मुरादाबाद से गाजियाबाद): 3 घंटे 30 मिनट देरी
- सत्याग्रह एक्सप्रेस (रक्सौल से आनंद विहार): 1 घंटे 20 मिनट देरी
- इंटरसिटी एक्सप्रेस (बरेली से नई दिल्ली): 50 मिनट देरी
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा से पहले संबंधित ट्रेन की स्थिति की जानकारी प्राप्त कर लें, ताकि असुविधा से बचा जा सके।