हापुड़। गोरखपुर रेलखंड में मेगा ब्लॉक के चलते हापुड़ रेलवे स्टेशन पर ठहरने वाली चंपारण सत्याग्रह एक्सप्रेस को शुक्रवार को निरस्त किया गया। जिससे कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित हो रहा है। इसी के चलते चंपारण सत्याग्रह एक्सप्रेस निरस्त रही। इसका संचालन 23 अक्तूबर को बहाल होगा।
गोरखपुर रेलखंड में मेगा ब्लॉक के चलते ट्रेनों का संचालन प्रभावित हो रहा है। शुक्रवार को बापूधाम मोतिहारी से आनंद विहार के बीच चलने वाली चंपारण सत्याग्रह एक्सप्रेस निरस्त रही।
कटिहार जंक्शन से अमृतसर जंक्शन को जाने वाली स्पेशल ट्रेन सात घंटे, प्रयागराज से सहारनुपर जाने वाली नाँचदी एक्सप्रेस एक घंटा, रक्सौल से आनंद विहार जाने वाली सत्याग्रह एक्सप्रेस एक घंटा, प्रतापगढ़ जंक्शन से दिल्ली जाने वाली पद्मावत एक्सप्रेस एक घंटा, मुरादाबाद से गाजियाबाद जाने वाली मेमू दो घंटे देरी से पहुंची। बापूधाम मोतिहारी जाने वाली चंपारण सत्याग्रह एक्सप्रेस 23 अक्तूबर से वापस पटरी पर लौटेगी।