हापुड़ में कोहरा शुरू होने से पहले से ट्रेनों के संचालन का बिगड़ गया है। सोमवार को चंपारण सत्याग्रह एक्सप्रेस पांच घंटे की देरी से आई, नौचंदी एक्सप्रेस ने भी यात्रियों को चार घंटे इंतजार कराया। आए दिन ट्रेनों की लेटलतीफी के कारण यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ रही है।
ट्रेनों का परिचालन गड़बड़ाया हुआ है। समय पर ट्रेनों की आवाजाही नहीं होने के कारण यात्री काफी परेशान हैं। लोगों को स्टेशन पर ही घंटो इंतजार करना पड़ रहा है। विभिन्न रेलखंड में रेलवे लाइनों पर चल रहे मरम्मत कार्य के चलते ट्रेनों का संचालन समय से नहीं हो पा रहा है। सोमवार को बापूधाम मोतिहारी से आनंद विहार टर्मिनल जाने वाली चंपारण सत्याग्रह एक्सप्रेस पांच घंटे 20 मिनट, प्रयागराज से चलकर सहारनपुर जाने वाली नौचंदी एक्सप्रेस चार घंटे, सहरसा जंक्शन से अमृतसर जाने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस तीन घंटे, मुरादाबाद से गाजियाबाद जाने वाली मेमू ट्रेन तीन घंटे देरी से आई।
इसके अलावा बनारस से नई दिल्ली जाने वाली काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस दो घंटे, मुरादाबाद से दिल्ली जाने वाली पद्मावत एक्सप्रेस एक घंटा 20 मिनट, रक्सौल से चलकर आनंद विहार जाने वाली सत्याग्रह एक्सप्रेस एक घंटा, डिब्रूगढ़ से लालगढ़ जाने वाली अवध असम एक्सप्रेस एक घंटा 20 मिनट देरी से स्टेशन आई। ट्रेनों के इंतजार में यात्रियों को परेशान होना पड़ा।
मंडल वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता का कहना है कि जगह जगह रेलखंड में रेलवे लाइन पर मरम्मत कार्य चल रहा है। जिस कारण ट्रेनों का संचालन प्रभावित हो रहा है।