हापुड़ में सड़क पर खड़े वाहनों के कारण होने वाले सड़क हादसों की रोकथाम के लिए अभियान चलाया। सड़क पर बेतरतीब तरीके से नियम विरुद्ध वाहन खड़े करने पर परिवहन विभाग ने कार्यवाही की है। 89 वाहनों के चालान काटते हुए जुर्माना लगाया है। साथ ही चालकों को उचित स्थान पर वाहन खड़ा करने के लिए जागरूक किया।
परिवहन विभाग के अधिकारियों ने एनएच-09 से लेकर जिले के मुख्य मार्गों पर नियम विरुद्ध सड़क पर वाहन खड़े करने वालों के विरुद्ध अभियान की शुरूआत की है।
एआरटीओ प्रवर्तन रमेश कुमार चौबे और पीटीओ आशुतोष चौबे ने कार्यवाही की है। दोनों ने हाईवे पर 30 और जिले के मुख्य मार्गों पर नियम विरुद्ध सड़क पर खड़े 59 वाहनों के चालान किए गए। साथ ही कई चालकों को जागरूक भी किया गया।