जनपद हापुड़ में सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के अंतर्गत सोमवार को प्रदूषण केंद्रों की जांच की गई और मानकों से अधिक प्रदूषण फैलाने वाले और नियमों का उल्लंघन करने वाले 21 वाहनों का चालान किया गया।
संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) रमेश कुमार चौबे ने बताया कि जिलेभर में आठ प्रदूषण जांच केंद्रों का निरीक्षण किया और खामियां मिलने पर उन्हें सुधारने के निर्देश दिए गए है। इसके साथ ही वाहन चालकों को भी सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया।
ट्रैफिक नियम: सड़क पर यात्रा करना बहुत ही जिम्मेदारी वाला काम है और अगर आप मोटर वाहन से यात्रा कर रहे हैं तो आपकी जिम्मेदारी और भी बढ़ जाती है। सभी वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करना चाहिए। इससे एक सुरक्षित यातायात वातावरण तैयार होता है। यातायात को लेकर कई नियम-कायदे हैं। वाहन चलाते समय हमेशा यातायात नियमों का विशेष ध्यान रखें, यातायात नियमों का उल्लंघन करना आपको परेशानियों में डाल सकता है।
यात्रीकर अधिकारी आशुतोष उपाध्याय ने बताया कि अभियान के अंतर्गत यातायात नियमों का उल्लंघन कर साईलेंसर, हूटर, प्रेशर हॉन, शीशे पर काली फिल्म व अधिक प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए 21 चालान किए गए।