हापुड़ में सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के तहत एआर टीओ कार्यालय ने यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वाले 40 वाहनों का चालान, एक बस को सीज किया है।
सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन रमेश कुमार चौबे ने बताया कि सात वाहनों के प्रदूषण केंद्रों की जांच की गई। इसके साथ ही वाहन चालकों को दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट व चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग, वाहन चलाते समय मोबाइल प्रयोग न करने, गलत दिशा में वाहन न चलाने के लिए जागरूक किया गया। वहीं, यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वाले 40 वाहनों का चालान किया गया। वहीं एक चस को सीज किया गया।