जनपद हापुड़ के हाफिजपुर थाना पुलिस ने एनएच-334 स्थित सोना पेट्रोल पंप के पास बैरियर लगाकर सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने यातायात नियमों का पालन नहीं करने वाले वाहन चालकों से कई दो पहिया व चार पहिया वाहनों के चालान काट शमन शुल्क वसूला। इसके अलावा कुछ वाहन स्वामियों को पुलिस ने हिदायत देकर छोड़ दिया।
थाना प्रभारी विजय कुमार गुप्ता ने पुलिस बल के साथ एनएन-334 स्थित सोना पेट्रोल पंप के पास बैरियर लगाकर सघन चेकिंग अभियान चलाया। जिसमें बाइकों पर तीन सवारी, हेलमेट न लगा होने व कागजात पूरे न होने पर चालान काटे गए। इसके अलावा कारों की डिग्गी आदि की सघन चेकिंग भी की गई। वाहन चेकिंग अभियान से वाहन स्वामियों में हड़कंप की स्थिति बनी रही। पुलिस ने कुछ वाहन स्वामियों को हिदायत देकर भी छोड़ा। थाना प्रभारी ने वाहन स्वामियों से दो पहिया वाहन पर हेल्मेट व चार पहिया वाहन पर सीट बेल्ट व समस्त कागजात साथ लेकर यात्रा करने की अपील भी की।
सीओ जितेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि यातायात नियमों को उल्लघंन करने वाले वाहनों के चालान काटे गए है। इसके अलावा कुछ वाहन स्वामियों को हिदायत देकर भी छोड़ा गया है।