जनपद हापुड़ के ब्रजघाट में सोमवार को चैत्र अमावस्या पर दिल्ली-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर करीब दो घंटे तक जाम लगने से लाखों श्रद्धालु और राहगीर परेशान रहे। वाहनों की लंबी लाइन लगने के कारण पैदल निकलना भी मुश्किल हो गया। जबकि दो जनपदों की पुलिस द्वारा तैयार की गई रूपरेखा और इंतजाम नाकाफी दिखाई दिए।
अमावस्या के मौके पर हाईवे पर जाम लगना आम बात है। चैत्र अमावस्या पर श्रद्धालुओं की भीड़ और वाहनों का दबाव बढ़ने के कारण सोमवार की सुबह आठ बजे हाईवे-9 पर भीषण जाम लग गया। जिससे गढ़ में अल्लबख्शपुर गांव और अमरोहा के गजरौला के काकाठेर तक दोनों दिशा में वाहनों की लंबी कतार लग गईं। करीब एक घंटे तक छोटे वाहन बागड़पुर और महमाई रोड के वैकल्पिक रास्तों से होकर निकलते रहे, लेकिन इसके बाद ये रास्ते भी जाम हो गए। जाम में फंसे छोटे-बड़े वाहन दो घंटे रेंग-रेंगकर ही गुजरे। स्नान के लिए आ रहे श्रद्धालुओं को अपने वाहन स्याना चौपला के पास सड़क किनारे खड़े कर ब्रजघाट पहुंचने को कई मील लंबी पदयात्रा करनी पड़ी। वहीं, जरूरी कामकाज के लिए आ रहे यात्रियों को भी दिक्कत उठानी पड़ी। वाहनों की लंबी लाइन लगने के कारण हजारों राहगीरों को पदयात्रा भी करनी पड़ी। पैदल निकलना भी मुश्किल हो गया।
गंगा भक्तों की सुरक्षा और राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम मुक्त रखने के मकसद से बुलाई गई बाहरी थानों की पुलिस अहम प्वाइंटों से नदारद दिखाई दी। सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी विनोद पांडेय मौके पर पहुंच गए, जिन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद पुल के आसपास खड़े वाहनों को हटवाकर जाम खुलवाने का प्रयास किया। लगभग दो घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विनोद पांडेय ने बताया कि अमावस्या पर गंगा स्नान के लिए आए’ श्रद्धालुओं के कारण वाहनों का दबाव बढ़ गया था। जिसके कारण कुछ समय के लिए जाम की स्थिति बनी। समय रहते स्याना चौराहे से वाहनों का रूट डायवर्जन कर जाम खुलवा दिया गया।