हापुड़। एएआई के सहयोग से सीएसडीआर इंडिया द्वारा चयनित लाभार्थियों को सर्टिफिकेट व सिलाई मशीन एवं ब्यूटी पार्लर सामग्री वितरण कार्यक्रम ब्लॉक कार्यालय में आयोजित किया गया।
सीएसडीआर इंडिया के तत्वावधान में भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण एएआई के सहयोग से ब्लॉक कार्यालय में स्वरोजगार को बढ़ावा देने हेतु सिलाई व ब्यूटीशियन कोर्स की ट्रेनिंग पूर्ण करके चयनित लाभार्थियों को सिलाई मशीन एवं ब्यूटी पार्लर सामग्री वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य लाभार्थियों को स्वरोजगार से जोड़कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना था। प्रोग्राम हेड एंड एडमिन मोहम्मद मुस्लिम ने बताया की इस प्रकार का कार्यक्रम न केवल लाभार्थियों को आर्थिक रूप से सबल बनाता है, बल्कि समाज में एक सकारात्मक परिवर्तन लाने में भी सहायक होता है। ऐसी योजनाओं के माध्यम सेbआत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य को साकार किया जा सकता है।
कार्यक्रम के अंतर्गत चयनित लाभार्थियों को निःशुल्क सिलाई मशीनें और ब्यूटी पार्लर का सामान वितरित किया गया। इस कार्यक्रम में ब्लॉक विकास कार्यालय से एडीओ किशन लाल, सीएसडीआर इंडिया से सीनियर बोर्ड मेंबर्स, प्रोग्राम लीड पवन टेलर, मनोज कुमार, रिंकी तोमर, शगुफा खानम, रेनू रानी, मोहम्मद इस्माइल मौजूद रहे।