हापुड़ में आगामी त्योहार नवरात्रि, ईद उल फितर, रामनवमी व डॉ. भीमराव आंबेडकर जयंती के कार्यक्रमों को लेकर जिला मुख्यालय सभागार में सोमवार को जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा ने धर्मगुरुओं के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा की त्योहार शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाएं,यदि कोई गड़बड़ी हो तो तुरंत पुलिस को सुचना दें।
जिलाधिकारी ने कहा कि सभी तहसीलों में एसडीएम व सीओ संयुक्त रूप से पीस कमेटी की बैठक कर आवश्यक सूचना प्राप्त करें। सभी नगर पालिका अधिशासी अधिकारी व जिला पंचायत राज अधिकारी सफाई कर्मचारियों की ड्यूटी रोस्टर के अनुसार लगाकर धार्मिक स्थलों के पास अभियान चलाकर सफाई कराना सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि विभिन्न कार्यक्रमों के दौरान जुलूस, झांकियां आदि का आयोजन किया जाएगा, इसलिए सुरक्षा की दृष्टि से ऊर्जा निगम के अधिशासी अभियंता जर्जर विद्युत तारों को ठीक कराएं। कार्यक्रमों में बजने वाले डीजे व अन्य वाद्य यंत्र निर्धारित मानक के अनुसार ही बजने चाहिएं। धार्मिक व सामाजिक कार्यक्रमों में चुनाव संबंधी गतिविधियां संचालित नहीं होनी चाहिए। 2024 चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता लागू है, किसी भी दशा में इसका उलंघन न होने पाए, अन्यथा आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए कठोर कार्यवाही की जाएगी।
बैठक के दौरान डीएम ने 26 अप्रैल को अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की। बैठक में अपर जिलाधिकारी न्यायिक ज्योत्सना बंधु, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील कुमार त्यागी, अपर पुलिस अधीक्षक राजकुमार अग्रवाल, सहित धर्मगुरु व अन्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।