हापुड़ जिला मुख्यालय सभागार में मंगलवार को त्योहार शांतिपूर्ण मनाने के लिए जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा व पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा की अध्यक्षता में बैठक हुई। त्योहार पर सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त बनाने रखने के निर्देश दिए। डीएम ने अफसरों को चेताया कि किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
सभागार में आयोजित जिला शांति समिति की बैठक में आगामी नवरात्रि पर्व दुर्गा पूजा/दशहरा त्योहार को सकुशल संपन्न कराने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं जैसे बिजली, पानी, साफ-सफाई आदि की व्यवस्था सुनिश्चित कराने हेतु जिलाधिकारी ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए। जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा ने कहा कि इस वर्ष भी त्योहारों को शांति, सौहार्द एवं आनंद के वातावरण में आपसी भाईचारे एवं एक-दूसरे की धार्मिक भावनाओं का सम्मान करते हुए परंपरागत तरीके से मनाएं। नवरात्रि के दौरान रामलीला पंडालों के आसपास ढीले व लटके विद्युत तारों को ठीक कराए।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने कहा की त्योहारों को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद रहेगी। सुरक्षा व्यवस्था से संबंधित किसी भी आशंका की स्थिति में स्थानीय पुलिस चौकी, थाने से संपर्क कर सकते हैं।
नवरात्रि के दौरान मूर्ति की ऊंचाई ज्यादा ना रखें, डीजे की उंचाई ज्यादा न रखें और तेज ध्वनि / वाईब्रेटर का उपयोग न किया जाए एवं शांति के साथ मूर्ति का विसर्जन करें। पंडालों में सुरक्षा के दृष्टि से आग बुझाने वाले संसाधनों, सीसीटीवी कैमरा का उपयोग किए जाने के निर्देश दिए। जुलूस के साथ अनिवार्य रूप से पुलिस बल तैनात किया जाए।
इसके बाद मुख्य विकास अधिकारी प्रेरणा सिंह ने 18 अक्तूबर को आयोजित होने वाली दिशा की बैठक को लेकर जिला स्तरीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश व अपने-अपने विभाग की रिपोर्ट तैयार करने हेतु निर्देशित किया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी संदीप कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक राजकुमार अग्रवाल, उप जिलाधिकारी सदर सुनीता सिंह, सभी पुलिस क्षेत्राधिकारी, सीओ यातायात, सभी नगर पालिका अधिशासी अधिकारी, थाना प्रभारी आदि मौजूद रहे।