हापुड़ कोतवाली नगर,बाबूगढ़ और हापुड़ देहात में एसडीएम अंकित कुमार ने आगामी त्यौहार रविदास जयंती, शब-ए-बारात, महाशिवरात्रि एवं रमजान को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया।
हापुड़ में त्योहारों को लेकर शांति और सौहार्द पूर्ण तरीके से मनाने के लिए जिला प्रशासन की ओर से शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में एसडीएम अंकित कुमार, हापुड़ क्षेत्राधिकारी जितेंद्र शर्मा, हापुड़ कोतवाल मुनीश प्रताप सिंह, बाबूगढ़ थाना प्रभारी विजय कुमार और हापुड़ देहात थाना प्रभारी सुरेश कुमार, मुस्लिम धर्मगुरुओं के साथ साथ अन्य सामाजिक लोग भी मौजूद रहे।
एसडीएम अंकित कुमार ने कहा कि हापुड़ में शांति और सद्भाव के साथ मिलकर त्योहार मनाने की परंपरा रही है। इस शांति और भाईचारा को बनाए रखने का दायित्व हम सबकी जिम्मेदारी है। इसलिए त्योहार में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन और पुलिस का पूरा सहयोग करें।
बैठक में शामिल लोगों ने प्रशासन का पूरी तरह से सहयोग करने की बात कही। वहीं, एसडीएम ने त्योहारों को लेकर की जाने वाली व्यवस्थाओं को लेकर अधिकारी कर्मचारियों को निर्देशित किया गया।