हापुड़ में CDO Hapur मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक कुमार ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि लू प्रबंधन को गम्भीरतापूर्वक लागू करें। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए।
कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक कुमार विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे। उन्होंने जनपद के सभी अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किया कि नगरपालिका क्षेत्रों में आवश्यक स्थानों पर शीतल पेयजल की व्यवस्था कर ले। इसके अलावा जिन स्थानो पर आरओ लगे है उन्हे जल्द ही दुरुस्त करा दिया जाए। उन्होंने कहा कि यात्री के रुकने तथा इंतजार करने के स्थानों पर भी पेयजल की व्यवस्था कराई जाए।
उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक से स्कूलों में छात्रों के मध्य लू प्रबंधन का प्रचार प्रसार करने के लिए लू बचाव संबंधी वीडियो चलावने के निर्देश दिए। उन्होनें मुख्य चिकित्सा अधिकारी से समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केदो में आवश्यक रूप से आइस पैक की व्यवस्था करने के साथ-साथ कूल वार्ड भी बनाने के निर्देश दिए। जिससे लू से पीड़ित मरीजों को समस्या का सामना न करना पड़े।
मुख्य विकास अधिकारी ने विद्युत विभाग के अधिकारी से दोपहर के समय विद्युत की निर्बाध आपूर्ति करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए की फसलों के ऊपर से गुजरने वाले विद्युत तार से फसलों में आग न लगें। सीडीओ ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से समस्त चिकित्सालयों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद पर लू से बचाव एवं राहत हेतु क्या करें, क्या ना करें का व्यापक प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक पीके उपाध्याय को स्कूलों में छात्रों के मध्य लू प्रबंधन का प्रचार प्रसार करने के लिए बचाव संबंधी वीडियो चलवाने के निर्देश दिए।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील कुमार त्यागी को सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर आइस पैक की व्यवस्था के साथ कूल वार्ड बनाने के निर्देश दिए। आपदा विशेषज्ञ गजेंद्र सिंह बघेल ने बताया कि हीट वेव दिन औसतन 6 से 15 अप्रैल के मध्य प्रारंभ होने की उम्मीद है। आपदा प्रबंधन जानकारी व सहायता के लिए राहत हेल्पलाइन नंबर 1070 उपलब्ध कराया गया है।