जनपद हापुड़ में बुलंदशहर रोड स्थित प्रधान डाकघर में शुक्रवार को वित्तीय समावेशन और महिला सशक्तिकरण की दिशा में पहल कर, सीडीओ द्वारा बेटियों को सुकन्या समृद्धि खातों की पासबुक दी गई।
मुख्य विकास अधिकारी प्रेरणा सिंह ने कहा कि सुकन्या समृद्धि खाता बेटियों के लिए वरदान है। धीरे-धीरे इन खातों के परिपक्व होने तक काफी पैसा जुड़ जाता है। जिसका प्रयोग बेटियों के स्वर्णिम भविष्य के लिए किया जा सकता है।
मोदी सरकार ने बेटियों के सुरक्षित भविष्य के लिए 22 जनवरी, 2015 को सुकन्या समृद्धि योजना शुरू की थी। बेटियों के भविष्य के लिए पैसा जोड़ने को यह एक बेहतरीन योजना है। कोई भी व्यक्ति अपनी 10 साल तक की बेटी के लिए यह खाता खुलवा सकता है।
बालिकाओं के सुनहरे और सुरक्षित भविष्य के लिए बनाई गई इस योजना के तहत उन्हें पूरी शिक्षा और 18 साल की होने पर शादी के खर्च की व्यवस्था सुनिश्चित होती है।आज डाकघरों में कई महत्वपूर्ण योजनाएं संचालित हैं, जिनका लाभ हर वर्ग के व्यक्ति उठा सकते हैं।
इस दौरान सीडीओ ने सुकन्या समृद्धि खाते की पासबुक और केंद्रीय डाक विभाग की नवीनतम योजना महिला सम्मान पत्र की पासबुक वितरित की गई। पोस्टमास्टर अरुण मोहन शंखधर ने डाकघर की सभी योजनाओं की जानकारी दी।