हापुड़ में मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक कुमार ने कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। जिसमें एक शिक्षिका सहित एक रसोईया, दो सहायक रसोईया अनुपस्थित पाए गए, इनके खिलाफ कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।
सीडीओ अभिषेक कुमार ने बताया कि विद्यालय के निरीक्षण के दौरान उर्दू शिक्षिका रोशन जहां अनुपस्थित मिली। इसके अलावा मुख्य रसोइया मनीता, दो सहायक रसोइया कविता प्रथम एवं कविता द्वितीय, अनुचर सचिन कुमार भी अनुपस्थित मिले। इसको लेकर सीडीओ ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को अनुपस्थित लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
सीडीओ ने बताया कि विद्यालय में 100 बालिकाएं पंजीकरण के मुकाबले 99 बालिकाएं पंजीकृत हैं। निरीक्षण के दौरान 88 बालिका उपस्थित मिली। जबकि 11 अनुपस्थित पाई गई। विद्यालय में एक सीसीटीवी कैमरा चालू स्थिति में नहीं पाया गया। शौचालय का टैंक फुल होने के कारण जलभराव से आ रही बदबू की समस्या का समाधान कराने के लिए बीएसए को निर्देश दिए। विद्यालय में लगे सात कंप्यूटर की स्थिति परखी और छात्राओं से भी तकनीकी शिक्षा की जानकारी की। शिक्षकों को भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए।