मुख्य विकास अधिकारी प्रेरणा सिंह ने हापुड़ विकास खंड के गांवों में मिट्टी कार्य और तालाबों के जीर्णोद्धार का निरीक्षण किया।
सीडीओ प्रेरणा सिंह ने शुक्रवार को सुल्लतानपुर और मंसुरपुर गांव में कब्रिस्तान के सामने से मौलाना आजा स्कूल के रास्ते पर मिट्टी कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान निर्माण संतोषजनक पाया गया।
निरीक्षण के दौरान कार्य प्रगति पर पाया गया। इसके अलावा बागड़पुर और रसुलपुर गांव में अमृत सरोवर के तहत डेरा वाले तालाब का जीर्णोद्धार कार्य का निरीक्षण किया।
इस दौरान सीडीओ ने मजदूरों के पीने के पानी, मेडिकल कीट और जॉब कार्ड भी देखे, जो संतोषजनक पाए गए। सीडीओ ने ग्राम सचिव को मजदूरों का नियमानुसार भुगतान कराने के निर्देश दिए।