हापुड़ /सिंभावली। मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु गौतम ने ब्लॉक परिसर का निरीक्षण किया। इस दौरान वहां स्वयं सहायता समूह के स्टॉल समेत विभिन्न पटल की गहनता से जांच की। सरकार द्वारा चलाई जा रही महत्वाकांक्षी योजनाओं को अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करने के दिशा निर्देश दिए।
सीडीओ ने सर्वप्रथम स्वयं सहायता समूह द्वारा लगाए गए स्टॉल का निरीक्षण किया। उन्होंने महिलाओं से उनके द्वारा बनाए जा रहे उत्पादों के बारे में जानकारी ली। इसके बाद ब्लॉक परिसर में बनाए गए एडीओ पंचायत कार्यालय के सभागार का शुभारंभ किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने सरकार द्वारा चलाई जा रही महत्वाकांक्षी योजनाओं को अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करने के दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा समाज कल्याण, कृषि विभाग के अलावा पंचायत राज में भी विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही है।
ब्लॉक स्तर पर जानकारी न मिलने के अभाव में लाभार्थी तहसील और जिला स्तर पर चक्कर लगा रहे हैं। इसे रोकने के लिए ब्लॉक स्तर पर ही उन्हें जागरूक किया जाए।
उन्होंने गांवों में सफाई व्यवस्था के साथ मच्छरों की रोकथाम के लिए फॉगिंग कराने की दिशा निर्देश दिए। इस दौरान खंड विकास अधिकारी डॉ. हरित कुमार, सतपाल यादव, जगदीश कर्दम, अवनीश कुमार मौजूद रहे।