जनपद हापुड़ में खेल निदेशालय, उ०प्र० लखनऊ एवं जिला प्रशासन हापुड़ के तत्वाधान में जिला खेल कार्यालय द्वारा “उत्तर प्रदेश दिवस 2023” के उपलक्ष्य में सीनियर पुरुष वर्ग में जिला तारीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 25 जनवरी को किया गया।
प्रतियोगिता का उद्घाटन माननीय विधायक श्री विजय पाल सिंह आढ़ती जी ने किया। प्रतियोगिता में 08 टीमों ने प्रतिभाग किया जिसमे खेड़ा क्लब विजेता रही एवं मारवाड़ इन्टर कालेज उप विजेता रही तथा आधार इन्टरनेशनल स्कूल की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
विजेताओं को डी०पी०एस० स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती मीना आनन्द एवं वीरपाल सिंह जी ने विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया। प्रतियोगिता में श्री सुबोध कुमार योगेन्द्र सिंह, महेन्द्र सिह, नरेन्द्र एवं सौरभ तोगर उपस्थित रहे।
दिनांक 25 जनवरी को “राष्ट्रीय मतदाता दिवस” 2023 के अवसर पर समस्त अधिकारियों कर्मचारियों, खिलाड़ियों को माननीय विधायक जी द्वारा शपथ दिलायी गयी। 26 जनवरी 2023 गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रातःकाल जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में जिला खेल कार्यालय हापुड के द्वारा साइकिल रेस का आयोजन किया गया।
जिसमे प्रतिभागियों को मुख्य विकास अधिकारी हापुड़ के द्वारा हरी झण्डी दिखाकर साइकिल रेस को रवाना किया। साइकिल रेस बालक वर्ग में मोहित खुराना ने प्रथम साहिल करताना ने द्वितीय, अनुराग सागर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया तथा बालिका वर्ग में प्रियंका ने प्रथम रश्मि ने द्वितीय तथा नैना सागर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया तथा मुरताज बिलाल, सूर्या तोमर मोहम्मद सादमान, गौरव रश्कििा सैनी एवं चंचल ने सात्वना पुरस्कार प्राता किया।
पुरस्कार वितरण डी०पी०आर०ओ० श्री वीरेन्द्र सिंह जी एवं दिव्यांगजन अधिकारी श्री अभिषेक सरोज के द्वारा किया गया। अना में मधु अवस्थी, उप क्रीड़ाधिकारी, हापुस द्वारा मुख्य अतिथि एवं आये हुये अन्य गणमान्य व्यक्तियों का आभार व्यक्त किया।