हापुड़। गांव अकड़ौली में निर्माणाधीन जिला कारागार का सोमवार को सीडीओ हिमांशु गौतम ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान निर्माण कार्यों की गुणवत्ता भी ‘देखी गई, निर्माण कार्य में प्रयोग होने वाली सामग्री का जांच प्रयोगशाला से जरूर की जाए। इसके बाद धौलाना विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय डोमा टिकरी का निरीक्षण कर बच्चों से सवाल-जवाब किए। साथ ही आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता शैलेंद्र सिंह, अनूपशहर खंड गंगनहर के अधिशासी अभियंता मनमोहन सिंह, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के सहायक अभियंता भी मौजूद रहे।
संस्था के प्रतिनिधि को निर्देश दिए कि जून माह में बरसात से पहले प्लिंथ लेबल तक सभी कार्य को पूर्ण कर लिया जाए। साथ ही निर्माण कार्य में प्रयोग होने वाली सामग्री का जांच प्रयोगशाला से जरूर की जाए।