हापुड़ में सीडीओ अभिषेक कुमार मंगलवार को धौलाना क्षेत्र के गांव हसनपुर लोढ़ा पहुंचे। जहां कस्तूरबा गांधी विद्यालय और प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया। साथ ही पांचवीं के छात्रों से बेसिक सवाल पूछे गए। यह छात्र प्रधानमंत्री का नाम तक नहीं बता पाए।
प्राथमिक विद्यालय में निरीक्षण के समय कक्षा पांच के बच्चे बेसिक जानकारियां नहीं दे पाए। यहां तक कि सीडीओ के सवालों का सही तरह से जवाब भी नहीं दे सके। जिस पर शिक्षकों को निर्देश दिए गए कि वह सभी बच्चों को बेसिक जानकारी दें और शैक्षिक स्तर में सुधार लाए।
निरीक्षण के दौरान विद्यालय में 124 में से 97 छात्राएं उपस्थित मिलीं। वार्डन सीमा शर्मा को निर्देशित किया गया कि वह छात्राओं की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित कराएं। मार्च माह में छात्राओं के लिए आए स्पोटर्स ड्रेस, बैग व खेलने का सामान अभी तक भी वितरित नहीं किया गया था। यहां तक कि विद्यालय परिसर में साफ-सफाई भी सही नहीं थी। इस पर वार्डन के विरुद्ध बीएसए को स्वयं जांच कर कार्यवाही के निर्देश दिए गए।
इसके अलावा गांव में संचालित गो आश्रय स्थल और गांव नंदपुर में वृहद गो संरक्षण केंद्र का निरीक्षण किया। जहां गोवंशों को लू से बचाव हेतु पंखे लगवाने के निर्देश दिए। सीडीओ ने ग्राम हसनपुर लोढ़ा में झील का भी निरीक्षण किया। उन्होंने समय से झील की साफ- सफाई कराने और संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित कर पर्यटन स्थल के रूप में तेजी से विकसित करने के निर्देश दिए।