सीसीएसयू ने यूजी कक्षाओं में प्रवेश के लिए दूसरी कट ऑफ लिस्ट जारी कर दी है। इसमें एसएसवी पीजी कॉलेज और एकेपी पीजी कॉलेज में प्रवेश के लिए 500 से अधिक स्टूडेंट्स को मौका मिला है।एडमिशन आज शनिवार से शुरू होंगे, स्टूडेंट्स छह अगस्त तक प्रवेश ले सकेंगे।
एकेपी पीजी कॉलेज और एसएसवी पीजी कॉलेज में पहली मेरिट लिस्ट में 729 स्टूडेंट्स ने दाखिला लिया था। कांवड़ यात्रा के चलते कॉलेजों की छुट्टी पड़ गई। अब विवि ने यूजी कक्षाओं में प्रवेश के लिए दूसरी मेरिट लिस्ट जारी कर दी। यहां हापुड़ शहर के एसएसवी पीजी कॉलेज और एकेपी पीजी कॉलेज में 500 से अधिक छात्र छात्राओं को प्रवेश लेने का मौका मिला है। दोनों कॉलेजों में प्रवेश की प्रक्रिया आज शनिवार से शुरू होगी। मेरिट लिस्ट में शामिल स्टूडेंट्स प्रवेश ले सकते हैं। दूसरी मेरिट लिस्ट के दाखिले छह अगस्त तक कॉलेजों में होंगे। शैक्षिक दस्तावेज पूरी कर मेरिट लिस्ट में शामिल स्टूडेंट्स प्रवेश ले सकेंगे।
हापुड़ एसएसवी कॉलेज और एकेपी पीजी कॉलेज में पहली मेरिट लिस्ट के बाद यूजी की 831 सीटें खाली हैं। ये सीटें दूसरी मेरिट लिस्टम में शामिल स्टूडेंट्स से भरी जाएंगी।
चार काउंटरों पर होंगे प्रवेश :
प्राचार्य एसएसवी कॉलेज प्रो. नवीन चंद्र सिंह- ने बताया की दूसरी मेरिट लिस्ट जारी हो गई है। प्रवेश के लिए एसएसवी कॉलेज महाविद्यालय में चार प्रवेश काउंटर बनाये गए हैं। मेरिट लिस्ट में शामिल स्टूडेंट्स प्रवेश ले सकते हैं। स्टूडेंट्स को कोई परेशानी नहीं हो सके, इसका पूरा ध्यान रखा जायेगा।
छह अगस्त तक प्रवेश ले सकेंगी छात्राएं :
प्राचार्य एकेपी कॉलेज प्रो.साधना तोमर- ने बताया की दूसरी मेरिट लिस्ट में शामिल स्टूडेंट्स के आज शनिवार से प्रवेश शुरू होंगे, जो छह अगस्त तक चलेंगे। यहां कॉलेज में दो प्रवेश काउंटर चलेंगे। मेरिट में शामिल छात्राएं कॉलेज में प्रवेश ले सकेंगी।