जनपद हापुड़ में एनईपी के अंतर्गत संचालित पाठ्यक्रमों के विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं दस जनवरी से शुरू होंगी। सीसीएसयू ने केंद्रों की सूची जारी की है, जिले में 15 केंद्रों पर विषम सेमेस्टर परीक्षा होगी। जिन पर करीब 6500 छात्र परीक्षा देंगे। साथ ही आंतरिक उड़नदस्ते भी गठित होंगे।
वेबसाइट में तकनीकी खराबी के चलते विषम सेमेस्टर के छात्र समय से परीक्षा फार्म नहीं भर सके थे। ऐसे में सीसीएसयू को दस बार तिथि बढ़ानी पड़ी। चार जनवरी तक फार्म भरे जाने थे, अंतिम दिन भी साइबर कैफों पर छात्र फॉर्म भरने में जुटे रहे। उधर, कॉलेजों को फार्म सत्यापित कर विश्वविद्यालय भेजने हैं। पांच जनवरी से प्रवेश पत्र निर्गत होने शुरू होंगे।
उधर, परीक्षाओं को लेकर कॉलेजों ने कमर कस ली है। सीसीएसयू ने संशाधनों और रिपोर्ट के आधार पर 15 कॉलेजों को केंद्र बनाया है, जिनमें जिलेभर के एडेड व सेल्फ फाइनेंस कॉलेजों के छात्र परीक्षा देंगे। दो पालियों में परीक्षा होगी, सीसीटीवी और वाइस रिकॉर्डर भी लगाए जाएंगे। हर कॉलेज में आंतरिक उडन दस्ता गठित होगा, जो केंद्रों पर परीक्षा नकलविहीन संपन्न कराना सुनिश्चित करेगा।
सीटीसी डिग्री कॉलेज के प्राचार्य डॉ. केके शर्मा ने बताया कि दस जनवरी से होने वाली विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं नकल विहीन व शांतिपूर्वक संपन्न कराई जाएंगी। सीसीएसयू ने केंद्रों की सूची जारी कर दी है, तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
परीक्षा एकेपी पीजी कॉलेज, एसएसवी पीजी कॉलेज, आरएसएस कॉलेज, केडी कॉलेज, केशव मारवाड़ डिग्री कॉलेज, चौधरी महेंद्र सिंह डिग्री कॉलेज, चौधरी ताराचंद डिग्री कॉलेज, चौधरी वेदराम कॉलेज ऑफ हायर एजूकेशन, रुद्र इंस्टीट्यूट ऑफ हायर एजूकेशन, अंबे गल्र्स डिग्री कॉलेज, छत्रपति शिवाजी महाविद्यालय, राजकुमार गोयल गल्स डिग्री कॉलेज, इंस्टीट्यूट ऑफ एजूकेशन, मेघनाथ सिंह सिसौदिया, श्रीमाधव कॉलेज इन केंद्रों पर होगी।