जनपद हापुड़ में सीसीएसयू से संबद्ध कॉलेजों में स्नातक कक्षाओं में प्रवेश को लेकर शुक्रवार को भी मेरिट लिस्ट नहीं आ सकी। ऐसे में छात्र दिनभर इंतजार करते रहे, अब शनिवार को मेरिट आने की उम्मीद है।
तीनों बोर्ड के परिणाम करीब दो महीने पहले ही जारी हो चुके हैं। 15 जुलाई तक पंजीकरण चले थे, इसके बाद से मेरिट आने की घोषणा हो रही है। पहले 21 जुलाई को मेरिट आनी थी, फिर 24 और इसके बाद 28 में मेरिट जारी करने की घोषणा की गई। ऐसे में छात्र बार बार मायूस होकर लोट रहे है।
28 जुलाई को मेरिट लिस्ट के लिए कॉलेजों में देर शाम तक इंतजार किया जाता रहा, लेकिन शाम तक भी मेरिट नहीं आ सकी। ऐसे में छात्र फिर से मायूस होकर वापस लौट गए। अब शनिवार को मेरिट आने की उम्मीद है। छात्रों को मेरिट लिस्टका बेसब्री से इंतजार है।
एसएसवी पीजी कॉलेज के प्राचार्य प्रो. नवीन चंद्र ने बताया कि पहले 28 जुलाई को मेरिट आनी थी, लेकिन अब शनिवार को आने की उम्मीद है।