जनपद हापुड़ में जिन छात्रों के फार्म नहीं भरे हैं, वह जल्द से जल्द आज ही फॉर्म भर लें। विषम सेमेस्टर और बैक पेपर परीक्षाओं के फॉर्म भरने की अंतिम तिथि शुक्रवार को है। बृहस्पतिवार को कॉलेजों में फार्म जमा करने और साइबर कैफे पर फार्म भरने के लिए भीड़ लगी रही। 30 दिसंबर से बैंक और विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं प्रस्तावित हैं, जिसे लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं।
सीसीएसयू ने एनईपी प्रणाली के विषम सेमेस्टर और बैक पेपर की परीक्षाएं पहले 20 दिसंबर से घोषित की थी। लेकिन फॉर्म भरने में समस्याओं के चलते तिथि बढ़ाई जाती रही। आठ बार तिथि बढ़ा दी गई है, अभी भी छात्रों के पूरी तरह फार्म नहीं भर सके हैं। हालांकि बृहस्पतिवार को वेबसाइट ने ठीक से कार्य किया। साइबर कैफे पर छात्रों की भीड़ लगी रही, उधर अपने फॉर्म जमा कराने के लिए कॉलेजों में भी छात्र उमड़ते रहे। लंबी कतारों में फंसे छात्रों को राहत दिलाने के लिए अलग से भी काउंटर बनाने पड़े।
अब शुक्रवार को फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि है, सीसीएसयू ने छात्रों को परीक्षा फॉर्म भरने का अंतिम मौका दिया है। 18 दिसंबर तक विश्वविद्यालय में कॉलेजों को फॉर्म जमा कराने होंगे। 20 दिसंबर से छात्रों के प्रवेश पत्र संभवत निकलने शुरू हो जाएंगे। 30 दिसंबर से आयोजित परीक्षाओं को लेकर कॉलेजों में तैयारियां शुरू हो गई है।
प्राचार्य सीटीसी डिग्री कॉलेज डॉ. केके शर्मा- ने बताया की जिन छात्रों के फार्म नहीं भरे हैं, वह शुक्रवार को भर लें। जल्द ही फॉर्म कॉलेज में जमा करा दें। ताकि समय से सत्यापन कर फॉर्म विश्वविद्यालय में जमा कराया जा सके।