जनपद हापुड़ में सीसीएसयू से संबद्ध कॉलेजों में बीए, बीएससी, बीकॉम के प्रथम और तृतीय सेमेस्टर के परीक्षा फार्म पांच अप्रैल तक भरे जाएंगे। सेमेस्टर कोर्स का परीक्षा शुल्क निर्धारित हो जाने से, हापुड़ के करीब आठ हजार छात्रों को लाभ मिला है।
राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 लागू होने के बाद स्नातक एवं स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में अब वर्ष में दो बार परीक्षाएं आयोजित हो रही हैं। शासन से परीक्षा शुल्क की घोषणा होते ही सीसीएसयू ने कोर्सवार परीक्षा शुल्क की जानकारी वेबसाइट पर अपलोड कर दी है। सीसीएसयू से संबद्ध कॉलेजों में अब विभिन्न कोर्सों के लिए परीक्षा शुल्क सामान रहेगा। कॉलेजों में इस संबंध में नोटिस भी चस्पा कर दिए गए हैं।
उधर, कॉलेजों में बीए, बीएससी, बीकॉम के प्रथम और तृतीय सेमेस्टर में पढने वाले छात्रों को परीक्षा फार्म भरने की तिथि में बढ़ोतरी कर राहत दिला दी गई है।जो छात्र परीक्षा फार्म भरने से वंचित रह गए हैं, वह सभी छात्र जल्द से जल्द परीक्षा फार्म भर दें।
पहले फार्म भरे जाने की अंतिम तिथि 30 मार्च थी, जो अब बीए, बीएससी, बीकॉम के प्रथम और तृतीय सेमेस्टर के परीक्षा फार्म पांच अप्रैल तक भरे जाएंगे।परीक्षा फार्म कॉलेज में जमा करने की अंतिम तिथि आठ अप्रैल है।
प्राचार्य एसएसवी पीजी कॉलेज डॉ. नवीन चंद्र- ने बताया की बीए, बीएससी, बीकॉम के प्रथम और तृतीय सेमेस्टर के जो छात्र परीक्षा फार्म भरने से वंचित रह गए हैं, वह सभी छात्र जल्द से जल्द परीक्षा फार्म पांच अप्रैल तक भर दें। फार्म नहीं भरने वाले छात्र परीक्षाओं से वंचित रह जाएंगे।