हापुड़ सीसीएसयू से जुड़े कॉलेजों में एनईपी-2020 के अंतर्गत संचालित स्नातक कोर्स में अनुत्तीर्ण छात्रों के लिए बैंक परीक्षा के लिए आवेदन का पोर्टल खोल दिया गया है। बीए, बीएससी, बीकॉम एनईपी में अनुत्तीर्ण छात्र छह सितंबर तक बैंक परीक्षा का फार्म भर सकते हैं। इसके साथ ही यूजी और पीजी में पंजीकरण 31 अगस्त तक होंगे। अगले महीने ही वरियता सूची जारी होगी।
छात्र हित को देखते हुए चौधरी चरणसिंह विश्वविद्यालय ने वंचित छात्रों को प्रथम से छठे सेमेस्टर तक एक या एक से अधिक सेमेस्टर के परीक्षा फार्म भरने की अनुमति दी है। बुधवार से फार्म भरे जाने शुरू हो गए हैं। छात्र- छात्राएं किसी एक सेमेस्टर में केवल एक ही मेजर विषय का परीक्षा फार्म भर सकते हैं। एक ही विषय के सैद्धांतिक अथवा प्रयोगात्मक विषय कोड में से किसी एक अथवा दोनों का परीक्षा फार्म भरा जा सकेगा। एक सेमेस्टर के सभी मेजर विषयों की परीक्षा एक ही तिथि एवं समय पर आयोजित कराई जाएगी। एक सेमेस्टर के एक से अधिक मेजर विषयों का परीक्षा फार्म भरने की अनुमति नहीं होगी।
स्नातक प्रथम एवं द्वितीय वर्ष में एक-एक माइनर विषय उत्तीर्ण करना अनिवार्य है। छात्रों को अपने दोनों वर्षों के माइनर विषयों का बैक पेपर परीक्षा फार्म भरना होगा। ऐसे छात्र जिन्होंने प्रथम एवं द्वितीय वर्ष में किसी भी माइनर विषय का चयन नहीं किया था, को इस पत्र के साथ संलग्न सेमेस्टरवार माइनर विषयों के बैक पेपर परीक्षा फार्म भरने की अनुमति होगी। छात्रों ने मुख्य परीक्षा में जिन विषय कोड का चयन किया था उन्हीं विषय कोड का बैक पेपर परीक्षा फार्म भरा जाएगा। बैक पेपर में विषय कोड परिवर्तित करना अनुमन्य नहीं होगा।
प्राचार्य एसएसवी पीजी कॉलेज प्रो.नवीन चंद्र- ने बताया की बीए, बीएससी, बीकॉम एनईपी में अनुत्तीर्ण छात्र छह सितंबर तक बैंक परीक्षा का फार्म भर सकते हैं। बुधवार से फार्म भरे जाने शुरू हो गए हैं। यूजी और पीजी में पंजीकरण अभी चल रहे हैं।