हापुड़ जिले के आठ केंद्रों पर बुधवार से दो पालियों में सीसीएसयू की वार्षिक प्रणाली की व्यक्तिगत और संस्थागत परीक्षाएं शुरू होंगी। इन केंद्रों पर 28 कॉलेजों के 6542 छात्र परीक्षाओं में पंजीकृत हैं। निगरानी के लिए आंतरिक उड़न दस्ते गठित हो चुके हैं, साथ ही सीसीएसयू स्तर से भी केंद्रों की निगरानी होगी। इसकी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
परीक्षाओं को लेकर प्राचार्यों ने परीक्षा समिति को निर्देशित कर दिया है, साथ ही शिक्षकों की भी ड्यूटी लगा दी गई है। सुबह की पाली में दस से एक बजे तक परीक्षा होगी, दूसरी पाली शाम दो बजे से पांच बजे तक चलेगी। जिले के हर केंद्र सीसीटीवी कैमरे से लैस किया गया है, ताकि परीक्षा की निगरानी कंट्रोल से की जा सके। छात्रों की समस्याओं का निस्तारण कॉलेज के गेट पर ही हो सकेगा, इसके लिए मुख्य नियंता को आदेशित किया गया है।
एसएसवी कॉलेज के प्राचार्य प्रो. नवीन चंद्र ने बताया कि केंद्रों पर परीक्षाएं नकलविहीन व शांतिपूर्वक संपन्न कराई जाएंगी। परीक्षा को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। जिले के आठ केंद्रों पर 6542 छात्र परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा में निगरानी के लिए आंतरिक उड़न दस्ते गठित किए हैं, जो केन्द्रों पर परीक्षा की निगरानी करेंगे। एकेपी पीजी कॉलेज, एसएसवी पीजी कॉलेज, आरएसएस कॉलेज, केडी कॉलेज, केशव मारवाड़ डिग्री कॉलेज, चौधरी महेंद्र सिंह डिग्री कॉलेज, रुद्रा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलोजी, दयावती कॉलेज ऑफ लॉ को परीक्षा केंद्र बनाया गया है।