हापुड़ में सीबीएसई की 10वीं की बोर्ज परीक्षाएं बुधवार को समाप्त हो गई। परीक्षा के बाद विद्यार्थियों ने केंद्र के बाहर ही जमकर होली खेली। छात्राओं ने एक-दूसरे को गुलाल लगाते हुए होली की बधाई दी। अंतिम दिन 4267 छात्र उपस्थित रहे, 33 छात्रों ने परीक्षा छोड़ दी।
बुधवार को जिले के 11 केंद्रों पर दसवीं के कंप्यूटर एप्लीकेशन, आईटी और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की परीक्षा थी। इसमें 4300 छात्र पंजीकृत थे, जिसमें 4267 उपस्थित रहे। छात्रों ने बताया कि अंतिम पेपर आसान रहा, जिसे हल करने में कोई परेशानी नहीं हुई।
इसी पाली में 12वीं के गृह विज्ञान विषय की परीक्षा हुई। इसमें 26 पंजीकृत छात्रों में से सभी उपस्थित रहे। छात्राएं गुलाल लेकर केंद्र पर पहुंची थीं, जिन्होंने परीक्षा के बाद एक दूसरे को गुलाल लगाया। परीक्षा देकर बाहर निकले छात्रों ने होली मनाकर एक दूसरे को बधाई दी। यूपी बोर्ड के इंटर की छात्राओं ने भी एकेपी इंटर कॉलेज के बाहर खूब होली खेली।
16 मार्च से शुरू होगा मूल्यांकन यूपी बोर्ड की परीक्षाएं समाप्त हो चुकी हैं, संभवत 16 मार्च से मूल्यांकन का कार्य शुरू हो जाएगा। इस सत्र में जिले के 43 केंद्रों पर परीक्षा आयोजित कराई गई थी। मीना आनंद कॉओर्डिनेटर सिटी का कहना है कि जिले के सभी केंद्रों पर सीबीएसई की परीक्षाएं शांतिपूर्वक संपन्न हुई। केंद्रों पर छात्रों को किसी तरह की परेशानी नहीं होने दी गई।