हापुड़। रेलवे सुरक्षा बल (RPF) में तैनात हेड कांस्टेबल हितेंद्र सिंह को सीबीआई की टीम ने 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए लखनऊ में रंगे हाथों गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के बाद शुक्रवार शाम सीबीआई की एक टीम थाना देहात क्षेत्र के इंद्रप्रस्थ कॉलोनी स्थित उनके आवास पर पहुंची और जांच-पड़ताल की।
जानकारी के अनुसार, हितेंद्र सिंह मूल रूप से जरोठी रोड स्थित इंद्रप्रस्थ कॉलोनी के निवासी हैं। वर्तमान में उनकी पोस्टिंग लखनऊ में है। रिश्वतखोरी की शिकायत के आधार पर सीबीआई ने जाल बिछाया और उन्हें रंगे हाथों पकड़ लिया। गिरफ्तारी के तुरंत बाद शाम के समय सीबीआई की एक अन्य टीम हापुड़ स्थित उनके घर पहुंची।
टीम ने घर में रह रहे परिजनों से पूछताछ करते हुए मकान की तलाशी ली। इस दौरान हितेंद्र की पूर्व तैनातियों, प्रॉपर्टी डिटेल, बैंक खातों, और उनके रहन-सहन की जानकारी भी जुटाई गई। टीम ने घर के कमरों, अलमारियों आदि में भी सघन तलाशी अभियान चलाया।
सीबीआई टीम ने कॉलोनी के पड़ोसियों से भी बातचीत कर हितेंद्र के व्यवहार और उनकी जीवनशैली को लेकर जानकारियां एकत्र कीं।
इस मामले में थाना देहात प्रभारी विजय कुमार ने बताया कि सीबीआई की एक टीम स्थानीय स्तर पर कार्रवाई के लिए हापुड़ आई थी। उन्होंने पुष्टि की कि इंद्रप्रस्थ कॉलोनी निवासी हितेंद्र सिंह को लखनऊ में रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है, लेकिन जांच की प्रकृति और विस्तृत कार्यवाही की जानकारी सीबीआई स्तर की है।