जनपद हापुड़ में हाफिजपुर थाना क्षेत्र के बुलंदशहर बाईपास के पास चितौली मौड़ यूरिया से भरा ट्रक पकड़ा गया है। यूरिया की कालाबाजारी कर बाजारों में खपाने के लिए ले जाया जा रहा था। डीएम की संस्तुति पर कृषि अधिकारी और उर्वरक लिपिक ने थाना में रिपोर्ट दर्ज करायी है।
यूरिया की कालाबाजारी पर शासन गंभीर है। किसानों को गुणवत्तापरक यूरिया उपलब्ध कराने के लिए काफी सख्ती की गई है। हर कट्टे का रिकॉर्ड उपलब्ध रखना अनिवार्य है, यूरिया का वितरण भी पीओएस मशीन के जरिए किया जा रहा है।
रात में निरीक्षण के दौरान एक ट्रक बुलंदशहर बाईपास की ओर जाता दिखा। ट्रक का पीछा कर चितौली मोड़ के पास उसे रुकवाया। जिसमे यूरिया के कट्टे भरे थे। ट्रक में ले जाया जा रहा 200 कट्टा यूरिया जिला कृषि अधिकारी मनोज कुमार ने पकड़ा। चालक से यूरिया की जानकारी की तो वह कुछ नहीं बता पाया।
हालांकि पूछताछ में ट्रक चालक ने अपना नाम बड़ौदा सिहानी निवासी हामिद बताया। वहीं, चालक अधिकारियों को चकमा देकर भाग निकला। मामले की सूचना एसडीएम और पुलिस को दी गई। रात में ही तहसीलदार और पुलिस मौके पर पहुंचे और ट्रक को थाने में खड़ा करवा दिया। गहनता से जांच की गई तो यूरिया के कट्टों का कोई रिकॉर्ड नहीं मिल सका और न ही अभिलेख मिले। मामले की गंभीरता पर डीएम की संस्तुति पर कृषि अधिकारी और उर्वरक लिपिक ने थाना में रिपोर्ट दर्ज करा दी है।
जिला कृषि अधिकारी मनोज कुमार- ने कहा की जिले में यूरिया की कालाबाजारी नहीं होने दी जाएगी, किसानों को गुणवत्तापरक यूरिया मिलेगा। अनुदानित खाद जोत के अनुसार ही उपलब्ध होगा। इसमें गड़बड़ी करने वालों पर सख्त कार्यवाही होगी।