हापुड़ जिले में मोतियाबिंद के मरीजों की संख्या बढ़ी है, एक महीने में 150 से अधिक मरीजों के ऑपरेशन जिला अस्पताल में हुए हैं। मरीज फरवरी और मार्च को ऑपरेशन के लिए चुनते हैं, क्योकि इस महीने में आंखों में पसीना कम आता है। अभी भी हर रोज तीन से पांच नए मरीज ऑपरेशन के लिए पहुंच रहे हैं। साथ ही आंखों में एलर्जी और खुजली की समस्या भी बढ़ी है।
अस्पताल में नेत्र रोगियों के उपचार में तेजी आई है। नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. वीके सिंह ने बताया कि 40 साल से अधिक उम्र के मरीजों में मोतियाबिंद अधिक मिल रहा है। सर्दियां बीतते ही ऐसे मरीजों की संख्या बढ़ी है। जरूरत वाले मरीजों को ऑपरेशन के लिए तैयार किया जा रहा है। जिस देखते हुए लैंस व अन्य संसाधन भी अस्पताल में उपलब्ध कराए गए हैं।
उन्होंने बताया कि मोतियाबिंद के साथ ही आंखों की एलर्जी भी मरीजों को परेशान कर रही है। हर रोज ऐसे मरीजों की संख्या 70 से अधिक है। उन्होंने बताया कि तापमान में हल्की बढ़ोतरी हुई है, जिस कारण मरीज फरवरी और मार्च को ऑपरेशन के लिए चुनते हैं।