जनपद हापुड़ में शिवरात्रि और रविवार को बैंक की छुट्टी होने के कारण शहर के अधिकतर एटीएम रविवार को ठप हो गए। कोई एटीएम खराब पड़ा था तो किसी में नकदी नहीं थी। शहर की मुख्य सड़कों पर लगे एटीएम से पैसा नहीं निकलने के कारण ग्राहकों के डेबिट कार्ड भी शोपीस बनकर रह गए हैं।
रुपये की निकासी के लिए लोग एटीएम पर निर्भर रहे। रविवार को शहर के अधिकांश एटीएम में कैश नहीं था। ऐसे में लोग एक एटीएम से दूसरे एटीएम भटकते रहे। जिले में शहर के एक-दो एटीएम को छोड़कर बाकी में पैसा नहीं रहा, जिससे उपभोक्ताओं के हाथ मायूसी लगी।
शनिवार को शिवरात्रि और रविवार को बैंकों की छुट्टी होने के कारण दो दिन बैंकों का अवकाश रहा। दो दिन में ही शहर के अधिकतर एटीएम जवाब दे गए। बैंककर्मी छुट्टी मनाने में व्यस्त रहे। अपना पैसा निकालने के लिए लोग इधर उधर भटकते रहे लेकिन, इसके बाद भी पैसा नहीं निकल सका। जिससे ग्राहकों के डेबिट कार्ड शोपीस बनकर रह गए।
रेलवे स्टेशन रोड स्थित बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम खराब पड़ा था। जहां एटीएम की स्क्रीन पर लिखा था हमें खेद है कि यह एटीएम अभी कार्य नहीं कर रहा है। स्क्रीन को देखते ही ग्राहक मायूस होकर लौट गए। फ्रीगंज रोड स्थित यूको बैंक के एटीएम का कैश रविवार को समाप्त हो गया और एटीएम में नो कैश को नोटिस चस्पा कर दिया गया।
गढ़ रोड स्थित पीएनबी के एटीएम की स्थिति भी खराब मिली। यहां पर लगी एटीएम मशीन में बंद पड़ी हुई थी, जिस कारण ग्राहक कैश नहीं निकाल सके और मायूस लौटना पड़ा। गढ़ स्थित यूनियन बैंक के एटीएम का शटर ही नहीं उठा, शटर पर पूरा दिन ताला लटका रहा। ग्राहक पैसा निकालने के लिए परेशान दिखाई दिए, लेकिन बैंक द्वारा ग्राहकों के लिए कोई इंतजाम नहीं किए गए।
जिला अग्रणी प्रबंधक राम विनोद कुमार ने बताया कि अवकाश से पहले सभी एटीएम में पैसे डलवा दिए गए थे। दो दिन अवकाश होने के कारण एटीएम खाली हो गए। सोमवार को सभी मशीनों में पैसा डलवा दिया जाएगा।