जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में शाहजहांपुर निवासी साधु स्वामी सत्यदेव ने ब्रजघाट चौकी में तहरीर दी है। साधु को नशाला पदार्थ पिलाकर बेहोश कर 25 सौ रुपये की नकदी लूट ली।
जिनका कहना है कि वह कुछ समय से गंगानगरी स्थित एक आश्रम में रहकर भजन-पूजन कर रहे हैं। शनिवार की देर शाम स्याना चौपला जाने के लिए वह ब्रजघाट गंगा पुल के पास से एक ऑटो में बैठ गए। जिसमें चालक के अतिरिक्त एक व्यक्ति और भी बैठा हुआ था।
साधू का कहना है कि उन्हें बैठाकर चालक ऑटो लेकर चल दिया। जिसने रास्ते में उन्हें पीने के लिए जूस दिया। जिसे पीते ही वह बेहोश हो गए।
पीड़ित का कहना है कि कई घंटे बाद होश आया, तो उन्होंने अपने आप को नेशनल हाईवे पर टोल प्लाजा के पास सड़क किनारे पड़ा पाया। उसके पास मौजूद 25 सौ रुपये की नकदी, मोबाइल समेत अन्य दस्तावेज गायब थे।