हापुड़ में नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नवी करीम स्थित बंद मकान से चोरों ने 25 हजार रुपये की नकदी व दो मोबाइल चोरी कर लिए। चोर जाते हुए पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए। मकान मालिक ने कोतवाली में तहरीर दी है।
मोहल्ला निवासी जाकिर मलिक ने बताया कि बुधवार की शाम वह परिवार के साथ मकान बंद कर कहीं गया हुआ था। देर रात मकान में दो चोर घुस आए। इस दौरान चोर यहां से 25 हजार रुपये की नकदी व दो मोबाइल चोरी कर ले गए। बृहस्पतिवार की सुबह मकान पर पहुंचने पर उसे जानकारी हुई। इसके बाद उसने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच की। जांच के दौरान मकान से दो चोर जाते हुए पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए।
सीओ वरुण कुमार मिश्रा ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए दो युवकों की पहचान कराई जा रही है। जल्द ही खुलासा कर दिया जाएगा।