जनपद हापुड़ में सिंभावली से एक शादी समारोह से लौट रहे युवक ने दो बदमाशों पर तमंचे के बल पर नकदी और मोबाइल लूटने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी, साथ ही कार्यवाही करने की मांग की है।
बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के गांव नूरपुर निवासी नीरज कुमार ने बताया कि 20 दिसंबर की रात वह सिंभावली थाना क्षेत्र के गांव फरीदपुर सिंभावली में आयोजित शादी समारोह में शामिल होकर घर जा रहा था। जैसे ही वह गांव से कुछ दूरी पर पहुंचा तो शौच करने के लिए वह रास्ते में रुक गया। इसी दौरान पीछे से आए दो युवकों ने उसको पकड़ लिया।
इस दौरान एक आरोपी ने तमंचे के बल पर उसे भयभीत कर दिया। जिसके बाद आरोपी उससे पांच हजार रुपये की नकदी और मोबाइल लूट कर ले गए। पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर कार्यवाही करने की मांग की है। थानाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। जांच कर कार्यवाही की जाएगी।