हापुड़ /गढ़मुक्तेश्वर। बस में यात्री के बैग से नकदी और गहने चोरी होने की घटना सामने आई है। हाईवे किनारे ढाबे पर खड़ी बस में रखे बैग से चोरों ने गहने और नकदी चोरा ली। पीड़ित परिवार ढाबे पर खाना खाने गया था। पीड़ित की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जनपद अमरोहा के थाना रहरा क्षेत्र के दौरारा निवासी शाहरुख खान ने कोतवाली में तहरीर दी है। बताया कि 28 अप्रैल को वह अपने परिवार के लोगों के साथ बस द्वारा जोया से नोएडा जा रहे थे। रास्ते में गांव अल्लाबख्शपुर के निकट बस वाटर पार्क पर रूकी। वह भी बस से उतर कर अपने परिजनों के साथ ढाबे पर खाना खाने चला गया। वापस लौटने पर देखा कि बस में रखा उनका बैग खुला हुआ है। जिसमें से चोरों ने लाखों रुपये कीमत के सोने के गहने और नकदी चोरी कर ली थी।
अपने सामान को हमेशा अपने पास रखें:
यात्रा के दौरान अपने सामान की सुरक्षा करना बहुत महत्वपूर्ण है।
इससे न केवल आपके सामान के खोने या चोरी होने का खतरा कम होता है, बल्कि आपको यात्रा के दौरान मानसिक शांति भी मिलती है।
अज्ञात लोगों से सावधान रहें और उनसे अपनी बातचीत को सीमित करें।
अपने सामान को हमेशा अपनी आंखों के सामने रखें, खासकर भीड़-भाड़ वाली जगहों पर या सार्वजनिक परिवहन में।
सीओ वरुण मिश्रा ने बताया कि तहरीर के आधार पर चोरी के संबंध में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। हाईवे और ढाबे पर लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से चोरों की तलाश की जा रही है। जल्द ही चोरी का खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस टीम को खुलासे के लिए लगा दिया है।