जनपद हापुड़ के पिलखुवा में शुक्रवार की रात चोरों ने बंद दो मकानों को निशाना बनाकर चोरी कर ली। मीरापुर गढ़ी स्थित दो मकानों का ताला तोड़कर हजारों की नकदी एवं गहने चोरी कर लिए।
क्षेत्र के गांव मीरापुर गढ़ी निवासी राजेंद्र कुमार एक निजी कंपनी में चालक की नौकरी करता है। शुक्रवार को वह डयूटी गया था। वहीं पत्नी मकान का ताला लगाकर बच्चों के साथ मायके कांवी गई थी। शातिर चोरों ने पीछे से बंद मकान का ताला तोड़कर नकदी व गहने चोरी हाथ साफ कर लिया। वहीं, दूसरी घटना भी इसी गांव में घटित हुई। गांव निवासी ललित कुमार ने बताया कि वह बिजली की दुकान करता है।
शुक्रवार को वह अपनी रिश्तेदारी में आयोजित शादी समारोह में शामिल होने के लिए बाबूगढ़ छावनी गया था। चोर रात को मकान का ताला तोड़कर 20 हजार की नकदी और गहने चोरी कर फरार हो गए। एसएचओ अखिलेश कुमार त्रिपाठी का कहना है कि जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर मामलों का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।