जनपद हापुड़ के पिलखुवा में बृहस्पतिवार की रात चोरों ने कांवी निवासी परमानंद गोस्वामी के बंद मकान को अपना निशाना बना लिया। चोर मकान का ताला तोड़कर तीन लाख की नकदी के अलावा लाखों के गहने चोरी कर हाथ साफ कर दिया। चोर घर में लगे सीसीटीवी कैमरे और डीवीआर भी ले गए।
कांवी निवासी परमानंद गोस्वामी ने बताया कि वह प्रॉपर्टी डीलर है। बृहस्पतिवार को वह मकान का ताला लगाकर अपने पुत्र नवीन गोस्वामी के पास इंद्रापुरम गाजियाबाद गया था। रात को शातिर चोर ने बंद मकान का ताला तोड़ अलमारी में रखे तीन लाख रूपये के अलावा गहने, मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे और उसकी डीवीआर ले गए। शुक्रवार को वापस आने पर उसे चोरी की जानकारी हुई। जिसके उपरांत मामले की सूचना पुलिस को दी।
एसएचओ अखिलेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज करने की कार्यवाही की जा रही है, जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर मामले का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।