हापुड़ डिवीजन के शहरी क्षेत्रों में पकड़े गए हैं मामले, बैठी जांच
जनपद हापुड़ के निर्माणाधीन भवनों पर हापुड़ डिवीजन में स्थाई कनेक्शन दिए गए हैं। शहरी क्षेत्र में ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जिनकी वीडियो ग्राफी कर अधिकारियों को सौंपी गई है। एक्सईएन ने तीन महीने के अंदर दिए गए कनेक्शनों की जांच के आदेश दिए हैं।
जिन मकानों में निर्माण कार्य चल रहा है, उनमें निर्माण पूरा न होने तक अस्थाई कनेक्शन दिया जाता है। लेकिन सांठगांठ ठीक रहे तो आसानी से ऐसे निर्माणाधीन मकानों में भी स्थाई कनेक्शन मिल जाते हैं, जो नियम विरुद्ध हैं। बीते दिनों नोएडा में ऐसे ही मामलों में कार्यवाही हुई थी।
हापुड़ डिवीजन के कई क्षेत्रों में निर्माणाधीन मकानों पर स्थाई कनेक्शन दिए जाने की अधिकारियों ने और फोटोग्राफी कराई है। जिसमें बड़े घपले की आशंका व्यक्त करते हुए अधिशासी अभियंता ने तीन महीने में दिए गए कनेक्शन की जांच के के अलावा हाल ही में दिए गए कनेक्शनों का भी सत्यापन करने के निर्देश दिए गए हैं।
अधिशासी अभियंता-मनोज कुमार ने बताया कि निर्माणाधीन मकानों में स्थाई कनेक्शन दिए जाने का मामला गंभीर है। इसकी जांच कर, आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। जांच के आदेश दिए गए हैं।