पिलखुवा में कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने एक व्यक्ति के खिलाफ जान से मारने की धमकी देकर 20 लाख रूपये की रंगदारी मांगने के आरोप में केस दर्ज किया है। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है।
गाजियाबाद के कविनगर थाना क्षेत्र के अंशल गार्डन एंकलेव निवासी अनुराग अग्रवाल ने कोर्ट के आदेश पर दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि उसकी जान पहचान सर्वोदय नगर निवासी संजय अग्रवाल नामक व्यक्ति से है। इसी के चलते उसने व्यापार के लिए संजय से 35 लाख रूपये उधार लिए थे, जिन्हे उसके द्वारा वापस किया जा चुका हैं। रूपये देते समय संजय ने दो खाली चैक बतौर सिक्योरिटी लिए थे, जिन्हे उसने कहीं खो जाना बताया था। इस बाबत संजय से लिखकर भी दिया था।
आरोप है कि अब संजय उन्ही चैकों से जरिए 20 लाख रूपये की नकदी मांग रही है, तथा नहीं देने पर परिवार समेत जान से मारने की धमकी दे रहा है। आरोप है कि इसी के चलते 3 अप्रैल को उसके एवं परिवार के साथ मारपीट भी की गई। थाना पुलिस से न्याय नहीं मिलेन पर पीडि़त ने कोर्ट में गुहार लगाई। जिसके बाद कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने 20 लाख की रंगदारी मांगने के आरोप में केस दर्ज किया है।
सीओ जितेंद्र कुमार शर्मा का कहना है कि कोर्ट के आदेश पर सर्वोदय नगर निवासी संजय अग्रवाल के खिलाफ मारपीट एवं जाने से मारने की धमकी देकर रंगादारी मांगने के आरोप में केस दर्ज किया गया है।