जनपद हापुड़ के पिलखुवा में एक महिला को बार-बार फोन करके परेशान कर गाली-गलौच एवं जाति सूचक शब्दों का प्रयोग किया। महिला से अभद्रता करने पर उसके पति ने बुलंदशहर निवासी अंकुर चौधरी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
मोहल्ला गढ़ी निवासी अनिल कुमार ने थाने पर दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि दो फरवरी की रात करीब सवा दस बजे उसकी पत्नी मीना के मोबाइल पर एक नंबर से कई बार फोन आया। आरोपी ने अपना नाम बुलंदशहर निवासी अंकुर चौधरी बताया। बार-बार फोन करके परेशान करने का कारण पूछने पर उसने गाली-गलौच एवं जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करना शुरू कर दिया।
एसएचओ अखिलेश कुमार त्रिपाठी का कहना है कि महिला के पति की तहरीर पर बुलंदशहर निवासी अंकुर चौधरी के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट के आरोप में केस दर्ज किया गया है।