जनपद हापुड़ में थाना बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र के कुचेसर रोड चौपला पर रविवार को एक कार और कैंटर की भिड़ंत हो गई। इस दौरान पीछे से आ रही रोडवेज बस की भी कार से भिड़ंत हो गई। जिससे कार आगे पीछे से बुरी क्षतिग्रस्त हो गई और कार में सवार मां और पुत्र घायल हो गए।
थाना बाबूगढ़ प्रभारी निरीक्षक सुनीता मलिक ने बताया कि उत्तराखंड के जिला उधमसिंह नगर के थाना बाजपुर क्षेत्र के गांव पिपलिया का साहिल शर्मा अपनी मांता प्रीति शर्मा के साथ कार में सवार होकर रविवार दोपहर गाजियाबाद से अपने घर वापस लौट रहा था।
थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के एनएच-09 स्थित कुचेसर चौपला के निकट पहुंचने पर अचानक उसे नींद की झपकी आ गई। इस कारण कार अनियंत्रित होकर आगे चल रहे एक कैंटर में घुस गई। इसी बीच दिल्ली से मुरादाबाद की ओर जा रही रेडवेज बस के चालक ने कार में पीछे से टक्कर मार दी।
कार सवार मां-बेटा कार के अंदर फंस गए और घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को कार से बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया। गनीमत रही कि दोनों को गंभीर चोट नहीं लगी है।