हापुड़ /गढ़मुक्तेश्वर। मुरादाबाद से सिंभावली जा रहे बाइक सवार युवक ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्याना चौराहा ओवरब्रिज पर कार सवार युवकों द्वारा अपने ऊपर गोली चलाने का आरोप लगाया है। पुलिस को घटना प्रथमदृष्टया जांच में संदिग्ध लग रही है। जांच की जा रही है।
जनपद मुरादाबाद के पाकबड़ा क्षेत्र निवासी जोगेंद्र सिंह ने मंगलवार की दोपहर कोतवाली पुलिस को सूचना दी। जिसने बताया कि वह बाइक से सिंभावली क्षेत्र के गांव भगवानपुर में अपने परिचित के घर जा रहा था।
गढ़ कोतवाली क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्याना चौराहे के ओवरब्रिज पर कार में सवार होकर पहुंचे युवकों ने उन पर गोली चला दी। पुलिस घटना को संदिग्ध मान जांच में जुटी है।