जनपद हापुड़ के सिम्भावली में हाईवे पर कार तथा कैंटर की टक्कर में कार सवार घायल हो गया। एम्बुलेंस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया।
जानकारी के अनुसार गुड़गांवा निवासी अशोक यादव अपनी कार से गढ़ की तरफ जा रहा था कि तभी रास्ते में खड़ी एक कैंटर से वह टकरा गया। जिस कारण वह गंभीर रुप से घायल हो गया।
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची एम्बुलेंस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसको भेज दिया गया।
इसके अतिरिक्त औरंगाबाद के पास एक व्यक्ति बेहोशी की हालत में मिला, जिसको अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसको मेरठ भेज दिया गया। पुलिस उसको मंदबुद्वि बता रही है।