हापुड़ /धौलाना। थाना क्षेत्र के गांव पिपलैड़ा में कार से धक्का देकर चार बदमाश चालक से कार, मोबाइल व डेबिट कार्ड लूटकर भाग गए। बदमाश गाजियाबाद रेलवे स्टेशन से कार बुक करके पिपलैड़ा लेकर आए थे। कार चालक ने थाने पहुंचकर इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने चार बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
जिला बुलंदशहर के मोहल्ला शिवपुरी निकट अनाज मंडी निवासी पवन ने बताया कि वह अपनी कार ओला कंपनी में चलाते हैं। रविवार की देर रात उनकी कार रैपिड एप के माध्यम से गाजियाबाद रेलवे स्टेशन से मसूरी के लिए बुक की गई थी। रात में लगभग सवा दो बजे चार अज्ञात व्यक्ति कार में सवार हुए।
आरोपियों ने गांव पिपलैड़ा छोड़ने की उनसे बात कही थी। इसके बाद वह बदमाशों को कार से पिपलैड़ा मदरसा से गली के अंदर उतारने जा रहा था। रास्ते में बदमाशों ने उनसे मोबाइल, डेबिट कार्ड, पैन कार्ड लूटकर गाड़ी की चाबी छीन ली। बदमाशों ने धक्का देकर नीचे गिरा दिया। इसके बाद बदमाश उनकी कार लूटकर मौके से फरार हो गए। उन्होंने काफी शोर मचाया, लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नहीं लगा। उन्होंने थाने पहुंचकर इसकी सूचना पुलिस को दी थी।
सीओ अनीता चौहान ने बताया कि पीड़ित कार चालक की तहरीर पर अज्ञात चार बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।