जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर नगर के सुभाष गेट से तहसील मार्ग पर जाने वाली सड़क पर निर्माणाधीन पुलिया में एक कार गिर गई। मौके पर पहुंचे लोगों ने कार में सवार तहसील कर्मचारियों को बहार निकाला। जिसमें सवार तहसील कर्मचारी बाल-बाल बच गए।
तहसील में तैनात कर्मचारी अपनी कार से सवार होकर मंगलवार की देर रात को नगर के मीरा रेती से सुभाष गेट होता हुआ तहसील मार्ग पर जा रहा था। जैसे ही वह वाल्मीकि समाज की धर्मशाला के निकट पहुंचा वहां सड़क के बीच बना रही पुलिया के पास नाले उनकी कार गिर गई।
जिससे बाद वहां से गुजर रहे वाहन चालकों समेत मौके पर लोगों में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर पहुंचे लोगों ने कार में सवार तहसील कर्मचारियों को सुरक्षित निकाला।
आसपास के लोगों ने बताया कि सड़क के बीचो-बीच बनी पुलिया टूटी पड़ी है, जिसके कारण नाले से जाने वाला गंदा पानी भी मुख्य मार्ग पर बह रहा है। इसको लेकर कई बार नगर पालिका में भी शिकायत की गई है लेकिन कोई सुनवाई करने के लिए तैयार नहीं है।
नगर पालिका ईओ पवित्रा त्रिपाठी ने बताया कि कुछ दिनों पहले ही मैंने चार्ज लिया है। संबंधित घटना स्थल की जानकारी मुझे अभी नहीं है। पालिका के अन्य अधिकारियों से मामले की जानकारी करते हुए लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।