जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के उपैड़ागांव में रविवार की दोपहर को एक पैदल व्यक्ति को कार चालक ने टक्कर मार दी।
जानकारी के अनुसार ग्राम चांदपुर निवासी मुकेश पैदल अपने गंत्वय की ओर जा रहा था। तभी पीछे से आई एक कार के चालक ने उसे बाबूगढ़ फ्लाईओवर के नजदीक उपैड़ा में टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद व्यक्ति उछलकर काफी दूर जा गिरा।
वहां से गुजर रहे लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर राहगीरों की मदद से घायल व्यक्ति को नगर के एक अस्पताल में भर्ती कराया। फिलहाल घायल की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
घायल को नगर के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है। वहीं पुलिस से लोगों ने कहा कि आएदिन हादसे हो रहे जिसके बाद लोग घायल हो रहे है। ऐसे वाहन चालकों पर कर्यवाही हो।