हापुड़ में ऊर्जा निगम के अधिकारियों ने बिजनेस प्लान में रखे छह बिजलीघरों की क्षमता वृद्धि के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। परिसर में ही 27 एमवीए क्षमता के छह ट्रांसफार्मर लगाए जाएंगे। दो चरणों में गर्मी से पहले इन बिजलीघरों की क्षमता बढ़ेगी। 90 हजार से अधिक उपभोक्ताओं को लाभ मिलेगा। गढ़ और पिलखुवा डिवीजन से भी प्रस्ताव भेजे गए हैं। गर्मियों में उपभोक्ताओं को निर्बाध आपूर्ति मिल सकेगी।
जिले के तीन डिवीजन में 52 बिजलीघर हैं, जिनसे तीन लाख से अधिक उपभोक्ताओं को सप्लाई मिलती है। हालांकि उपभोक्ताओं के लगातार बढ़ने से नए संसाधनों की जरूरत भी पड़ रही है।
नए बिजलीघर बनाने में करोड़ों रुपये खर्च होते हैं। ऐसे में नगर निगम के अधिकारियों ने पूर्व में बने बिजलीघरों के परिसर में ही अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाने का निर्णय लिया है। जिस पर तीनों डिवीजन से बिजलीघरों की क्षमता वृद्धि का प्रस्ताव बिजनेस प्लान के अंतर्गत भेजा गया था।
हापुड़ डिवीजन के छह बिजलीघरों की क्षमता वृद्धि को मंजूरी मिली है। खासकर हापुड़ शहर के उपभोक्ताओं को गर्मियों में परेशानी नहीं झेलनी पड़ेगी, क्योंकि सर्वाधिक उपभोक्ताओं को जोड़ने वाले दिल्ली रोड बिजलीघर की क्षमता वृद्धि भी मंजूर हुई है।
अधीक्षण अभियंता एसके अग्रवाल- ने बताया की हापुड़ डिवीजन के छह बिजलीघरों की क्षमता वृद्धि की मंजूरी मिल गई है। गर्मियों से पहले बिजलीघरों की क्षमता बढ़ाई जाएगी। उपभोक्ताओं को निर्बाध आपूर्ति मिल सकेगी।