जनपद हापुड़ में आईआईए हापुड़ चैप्टर के पदाधिकारियों ने बृहस्पतिवार को उर्जा निगम के अधिकारियों के साथ बैठक की। अधिकारियों ने बताया कि धीरखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र के बिजलीघर की क्षमता बढ़ाई जा रही है। इससे ओवरलोड से निजात मिलेगी।
आईआईए हापुड़ चैप्टर की एक मीटिंग सोसायटी भवन, धीरखेड़ा में चैटर चेयरमेन शान्तनु सिंघल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। मीटिंग में पश्चिमांचल विदयुत वितरण निगम लिमिटेड हापुड़ के अधिशासी अभियन्ता रमेश कृष्णानी व उपखण्ड अधिकारी उमाकान्त शर्मा उपस्थित रहे।
बैठक में आईआईए के सचिव पवन शर्मा ने मोदीनगर रोड पर बार-बार बिजली कटौती करने, गलत बिल आदि की समस्या निगम के अधिकारियों के समक्ष रखी। जिसमें निगम के अधिकारियों को विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया। जिस पर निगम के अधिशासी अभियंता रमेश कृष्णानी ने कहा कि जल्द ही औद्योगिक लाइन का सर्वे कराकर खराबी को ठीक कराया जाएगा तथा गलत बिल के मामले को वह स्वयं देखेंगे।
उन्होंने कहा कि धीरखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र में बिजलीघर की क्षमता दस एमवीए से बढ़ाकर पंद्रह एमवीए की जा रही है, जिससे नए कनेक्शन लेने वाले उद्योगों को आसान होगा। निगम द्वारा जनपद पर सौ करोड़ का बजट प्रस्तावित किया गया है।
उपखंड अधिकारी उमाकांत शर्मा ने कहा निगम निश्चित समय के अंदर ही नए कनेक्शन चालू करने व लोड बढ़ाने और घटाने की समस्या का तुरंत निस्तारण किया जाएगा।