जनपद हापुड़ के पिलखुवा में बिजली उपभोक्ताओं को इस बार लो वोल्टेज एवं अघोषित कटौती की समस्या से नहीं जूझना पड़ेगा। इससे निजात दिलाने के लिए डिवीजन के मसूरी एवं किल्होड़ा बिजलीघरों के अलावा सात ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्धि कराई जाएगी।
प्रदेश सरकार ने पिलखुवा डिवीजन को बिजनेस प्लान के अंतर्गत आठ करोड़ रूपये की धनराशि आवंटित की है। जिससे मसूरी बिजली घर की आठ एमवीए और किल्होड़ा की पांच एमवीए से बढ़ाकर दोनों की दस एमवीए की क्षमता वृद्धि की जाएगी। इसके अलावा 11 नए ट्रांसफार्मर लगाने के साथ सात की क्षमता वृद्धि की जाएगी। डिवीजन के अंतर्गत 18 में से 14 बिजलीघरों की पुरानी मशीनों को बदला जाएगा।
लोड बिजनेस प्लान प्रथम एवं द्वितीय के अंतर्गत डिवीजन में 350 से अधिक ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्धि का कार्य होना है। जिनमें से अब तक शहर से गांव तक 127 ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्धि हो चुकी है।
गर्मियों के शुरू होते ही बिजली की उपयोगिता बढ़ जाती है और खपत ज्यादा होने से लो वोल्टेज की समस्या भी बढ़ने लगती है। ट्रांसफार्मर पर लोड ज्यादा होने से वह जलने और खराब होने लगते हैं। इसीलिए लोगों को राहत देने के लिए विद्युत विभाग की तरफ से ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाई जा रही है। जिससे कि कहीं पर भी विद्युत उपभोक्ताओं को विद्युत आपूर्ति की समस्या से सामना ना करना पड़े और विद्युत आपूर्ति निर्बाध होती रहे।
हापुड़ पिलखुवा डिवीजन ऊर्जा निगम अधिशासी अभियंता मनीष कुमार यादव- ने बताया की बिजनेस प्लान के अंतर्गत आठ करोड़ की धनराशि मिली है। जिसके तहत सभी कार्य कराए जा रहे हैं। मसूरी एवं किल्होड़ा बिजली घरों की क्षमता वृद्धि के साथ 11 नए लगाए जाएंगे। गर्मी शुरू होने से पहले कार्य पूर्ण करा दिया जाएगा।